वैज्ञानिकों ने किया कमाल, अब मछलियां भी चलाएंगी कार, जानिए कैसे

वैज्ञानिकों ने एक खास तकनीक का प्रयोग करके गोल्डफिश को कार का ड्राइवर बना दिया.

ये प्रयोग इजराइल के बेन गुरिऑन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है।

मछलियां मुश्किल हालातों में भी अपनी दिशा और अपने लक्ष्य को आसानी के साथ तय कर सकती हैं।

वैज्ञानिकों ने मछली से कार चलवाने के लिए एक रोबोटिक कार बनाई।

अब मछली जिस तरफ अपना मुंह करती, कार उसी दिशा में मुड़ जाती।

इस प्रयोग को करने वैज्ञानिक जीवों के नेविगेशन सिस्टम को समझना चाहते हैं।

फिश ने कमरे में तो कार चलाई इसके साथ ही सड़क पर भी चलाई।