CSK vs PBKS Live Streaming: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी चेन्नई, पंजाब से होगी टक्कर,दोनों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। जाने कब, कहां और कैसे देखें टाटा आईपीएल लाइव मैच
TATA IPL 2022, CSK vs PBKS
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में रविवार को 11वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई को अभी भी पहली जीत की तलाश है तो वहीं मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब पिछले मैच की हार के गम को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।
पंजाब के लिए ‘गुड न्यूज़’ –
पंजाब के लिए इस मैच से पहले एक गुड न्यूज़ आ गई है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ गए हैं. ऐसे में वो भी चेन्नई के लिए खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं. पंजाब के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी रही है. युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और ऑफ स्पिनर हरप्रीत बरार कुछ ख़ास नहीं पाए हैं. ऐसे में टीम को इनके विकल्प भी तलाशने होंगे.
कब होगा चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL2022 का मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच रविवार यानी 3 अप्रैल को मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा CSK vs PBKS के बीच मैच?
चेन्नई और पंजाब के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगी पंजाब और चेन्नई की भिड़ंत?
चेन्नई और पंजाब मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे जबकि पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी। .
दोनों टीमो की संभावित playing 11 टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे
पंजाब किंग्स
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर
अगर आप Free में IPL देखना चाहते है तो इस App पर देख सकते है.
1. Thop Tv पर फ्री में आईपीएल देखें
थोप टीवी से आईपीएल लाइव कैसे देखे? इसके बारे में यदि हम बात करे, तो यह एप्लीकेशन जिसको भारत में बैन कर दिया गया है। फिर भी Thop TV Mod APK को डाउनलोड करके आप फ्री लाइव आईपीएल मैच देख सकते है। इसके लिए आपको क्रोम की मदद से Thop Tv APk को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा.
आपको बता दें की Thop TV न सिर्फ आईपीएल देखने के लिए है. बल्कि आप इस एप्प पर आप TV Serials अथवा अन्य Sports Channels भी देख सकते हैं. और यह App बिलकुल फ्री है तथा इसके लिए कभी भी आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा. यहाँ बताया गया है की थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें?
2. Live Net TV पर फ्री में आईपीएल देखें
ऑनलाइन बहुत सारे एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन आईपीएल फ्री में देख सकते है। फ्री में ऑनलाइन आईपीएल देखने के लिए आपको लाइव नेट टीवी (LIVE NET TV) एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा यह एप्लीकेशन जिसको आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। Live Net Tv एप्लीकेशन पर 800 से अधिक ऑनलाइन लाइव चेंनल उपलब्ध है जिसमे खेल और मनोरंजन के कई चेंनल भी मौजूद है। आईपीएल लाइव देखने के लिए आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फ्री लाइव आईपीएल मैच का मज़ा ले सकते है।
3. Mobdro App पर फ्री में आईपीएल देखें
जिस प्रकार से आपको भी पता है की बहुत सारे एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन लाइव आईपीएल देख सकते है इन एप्लीकेशन की सूची में Mobdro का नाम भी शामिल है। अब हम यदि बात करे की Mobdro पर फ्री लाइव आईपीएल कैसे देखे? (Free Me IPL Match Live Kaise Dekhe) तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर की मदद से Mobdro एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। यह एक प्रकार से बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन लाइव टीवी एप्लीकेशन है। जिस पर हजारो की संख्या में लाइव चेंनल मौजूद है। इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके फ्री आईपीएल गेम लाइव देख सकते है।
4. HD Streamz App पर फ्री में आईपीएल देखें
फ्री लाइव आईपीएल कैसे देखे इस सवाल का जवाब है, HD Streemz एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप फ्री लाइव आईपीएल का मज़ा ले सकते है। इस एप्लीकेशन पर बहुत सारे लाइव चेंनल है जिसमे खेल के कई चेंनल है। हर व्यक्ति को फ्री में आईपीएल लाइव देखने का मौका मिलता है। HD Streamz एप्लीकेशन को आप ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और Free Me IPL Match Live का मज़ा ले सकते है।
5. OREO TV Apk पर फ्री में आईपीएल देखें
Oreo TV APk एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं होते है उनको क्रोम के जरिये डाउनलोड करना होता है। OREO Tv APK को कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में यदि हम डिटेल में देखे, तो सबसे पहले आपको इस apk को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। जिसे आप क्रोम ब्राउज़र की मदद से डाउनलोड क्र सकते है OREO TV APK को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप फ्री लाइव आईपीएल (Free Me IPL Match Live) देख सकते है।
Leave a Reply