फाइनल मैच(IPL FINAL MATCH 2022) में गुजरात के पास बढ़त होगी, क्योंकि यह मुकाबला उसके होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमादाबाद में खेला जाएगा. Team को तैयारी करने के लिए पांच दिन का समय भी मिल गया.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस(GT) आईपीएल(IPL) के फाइनल में पहुंच चुकी है. उसने क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स(RR) को हराया था. अब खिताबी मुकाबले में उसका मुकाबला राजस्थान(RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले क्वालीफायर-2 के विजेता से होगा. Hardik की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म की है. पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाली गुजरात(GT) की टीम ने अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने के बाद फाइनल में सबसे पहले अपनी जगह बनाई.(IPL FINAL MATCH 2022)
गुजरात को जीताना चाहते है दर्शक
फाइनल मैच(IPL FINAL MATCH 2022) में गुजरात के पास बढ़त होगी, क्योंकि यह मुकाबला उसके होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमादाबाद में खेला जाएगा. टीम को तैयारी करने के लिए पांच दिन का समय भी मिल गया. इन सब चीजों के अलावा आईपीएल का ट्रेंड भी गुजरात के पक्ष में है. टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक तीन बार ही क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम फाइनल में हारी है.
क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम के पक्ष में फाइनल मैच
2011 में आईपीएल में प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत हुई. उसके बाद से 2013, 2016 और 2017 में ही क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में हारी. 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स, 2016 में आरसीबी और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के साथ ऐसा हुआ था. बाकी बचे आठ मौकों पर नतीजा क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम के पक्ष में रहा है.
- राशनकार्ड के बारे में क्या कही सरकार जाने
- PM किसान योजना 11 वीं क़िस्त का इंतजार ख़त्म
- सूर्य से 50 गुना बड़े तारे की खोज
IPL का रिकॉर्ड
सीजन | क्वालीफायर-1 की विजेता | फाइनल जीतने वाली टीम |
2011 | चेन्नई सुपरकिंग्स | चेन्नई सुपरकिंग्स |
2012 | कोलकाता नाइटराइडर्स | कोलकाता नाइटराइडर्स |
2013 | चेन्नई सुपरकिंग्स | मुंबई इंडियंस |
2014 | कोलकाता नाइटराइडर्स | कोलकाता नाइटराइडर्स |
2015 | मुंबई इंडियंस | मुंबई इंडियंस |
2016 | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | सनराइजर्स हैदराबाद |
2017 | राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स | मुंबई इंडियंस |
2018 | चेन्नई सुपरकिंग्स | चेन्नई सुपरकिंग्स |
2019 | मुंबई इंडियंस | मुंबई इंडियंस |
2020 | मुंबई इंडियंस | मुंबई इंडियंस |
2021 | चेन्नई सुपरकिंग्स | चेन्नई सुपरकिंग्स |
इस सीजन में गुजरात का प्रदर्शन
गुजरात की टीम की बात करें तो लीग राउंड में उसने 14 में से 10 मैच जीते है. उसे सनराइजर्स हैदराबाद(SRH), पंजाब किंग्स(PBKS), मुंबई इंडियंस(MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाफ हार मिली थी. इन चारों में से बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में है. ऐसे में अगर क्वालीफायर-2 को जीतकर बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो दोनों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. गुजरात के पक्ष में आईपीएल का ट्रेंड और आरसीबी के पक्ष में हालिया रिकॉर्ड होगा. वहीं, अगर राजस्थान की टीम फाइनल में जाती है तो गुजरात को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जाएगी, क्योंकि उसने लीग राउंड में राजस्थान को 37 रन से हराया था.
RR vs RCB Qualifier-2 Match
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा जीत हासिल की. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम इस जीत के साथ ही 14 साल बाद टी-20 लीग के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. खिताबी मुकाबले में अब रविवार को उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 158 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. जोस बटलर ने एक बार फिर से मैच जिताऊ पारी खेली और 60 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मकॉय ने तीन-तीन विकेट लिए. (IPL FINAL MATCH 2022)
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच
इस बार आईपीएल में कुल 10 टीम थी जिसमे से गुजरात और राजस्थान बाकि सबी टीमो को छोड़ final में अपनी जगह बना ली है. अब यह final मुकाबला GT और RR के बिच 29 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
Leave a Reply