पूजा सिंघल(Pooja Singhal) कम उम्र में बनी आईएएस, जीती हैं एक अलग जिंदगी, यहां पढ़ें पूरी लाइफस्टाइल :
हमारे देश में कई ऐसे IAS अफसर हैं, जिन्होंने अपने काम से देश का नाम गर्व से ऊंचा कर रखा है। आईएएस(IAS) बनना कोई आसान बात भी नहीं, दिन-रात की मेहनत और कई सालों का कठिन परिश्रम के बाद कई Exam दिए जाते हैं। इसके बाद ही कोई आईएएस अफसर बन पाता है और उसे देश की सेवा करने का मौका मिलता है। इसके अलावा कई आईएएस अफसर अपने कई कामों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। जैसे इन दिनों झारखंड कैडर की आईएएस अफसर पूजा सिंघल हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके वहां मारे गए छापों के बाद से पूजा सिंघल सुर्खियों में हैं। हालांकि, इससे पहले भी वो कई चीजों को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं। तो चलिए आपको पूजा सिंघल की Lifestyle के बारे में बताते हैं।

क्यों हैं चर्चा में :
- दरअसल, इन दिनों Pooja Singhal इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि रांची स्थित उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) सुमन कुमार के यहां से छापेमारी के दौरान लगभग 20 करोड़ रूपये से ज्यादा का कैश(Cash) बरामद हुआ है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह झारखंड कैडर की ये पांचवीं आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है. इनसे पहले चार आईएएस अधिकारी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं.
झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Puja Singhal) जहां भी रहीं, चर्चा में रहीं. जिला से लेकर राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने हुए जिम्मेदारी निभायी. यही कारण है कि हर एक सरकार में वह महत्वपूर्ण पद पर रहीं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार कर लिया. इस तरह झारखंड कैडर की ये पांचवीं आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है. इनसे पहले चार आईएएस अधिकारी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं.
पूजा रह चुकी है इन पदों पर :
- 2002 से 2004 हजारीबाग एसडीओ
- 08.09.2004 से 05.02.2005 संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग 06.02.2005 से 02.08.2006 निदेशक कल्याण विभाग
- 21.07.2005 से 02.08.2006 रांची नगर निगम
- 03.08.2006 से 16.08.2007 डीसी पाकुड़
- 03.08.2006 से 25.05.2007 निबंधक सहकारिता
- 16.08.2007 से 16.09. 2008 डीसी चतरा
- 16.09.2008 से 11.10.2008 डीसी लोहरदगा
- 13.10.2008 से 29.11.2008 संयुक्त सचिव योजना विभाग
- 27.11.2008 से 31.12.2008 परिवहन आयुक्त
- 01.01.2009 से 16.02.2009 निदेशक माध्यमिक शिक्षा
- 16.02.2009 से 19.07.2010 डीसी खूंटी
- 19.07.2010 से 08.06.2013 डीसी पलामू
- 08.06.2013 से 28.05.2014 श्रमायुक्त
- 08.07.2013 से 28.05.2014 उद्योग निदेशक
- 29.5.2014 से 27.03.2017 ओएसडी मुख्य सचिव
- 28.03.2017 से मई 2020 विशेष सचिव व सचिव कृषि
- मई 2020 से 03 अगस्त 2021 पर्यटन व खेल सचिव
- 04.08.2021 से अब तक उद्योग व खान सचिव
चार IAS जा चुके हैं जेल :
झारखंड अलग राज्य बनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (झारखंड कैडर) के चार अधिकारी अलग-अलग मामले में जेल जा चुके हैं. पशुपालन घोटाला मामले में सजल चक्रवर्ती को जेल की सजा हुई थी. अशोक कुमार सिंह को बिहार के एक मामले में जेल जाना पड़ा था. हालांकि, वह केस से बरी हो गये थे. बाद में दोनों अधिकारी झारखंड में मुख्य सचिव के पद पर रहे. इसके अलावा डॉ प्रदीप कुमार और सियाराम प्रसाद झारखंड में हुए दवा घोटाला मामले में जेल गये थे. यहां स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ था. तब विभाग के सचिव डॉ प्रदीप कुमार थे. उस समय बड़ी गड़बड़ी हुई थी. इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी तरह का घोटाला सचिव सियाराम प्रसाद के कार्यकाल में भी हुआ था.
इसे भी पढ़े –
शादी को लेकर भी रह चुकी हैं चर्चा में :
आईएएस अफसर Pooja Singhal अपनी शादी को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। दरअसल, उनकी शादी झारखंड कैडर के आईएएस राहुल पुरवार से हुई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चली और बाद में पूजा सिंघल एक बिजनेसमैन अस्पताल के मालिक अभिषेक झां के साथ विवाह के बंधन में बंध गई।
पूजा सिंघल की पोस्टिंग 16 फरवरी 2009 से 14 जुलाई 2010 तक खूंटी में थी। इस दौरान उन पर 18 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा था। इसमें साल 2020 में राम विनोद सिन्हा की गिरफ्तारी हुई, जिसमें जांच के दौरान Pooja Singhal के नाम का भी खुलासा हुआ।
बात अगर पूजा सिंघल के काम की करें, तो साल 2000 बैच की वो आईएएस अफसर बनीं। आपको जानकार हैरानी होगी कि महज 21 साल की उम्र में ही उन्होंने यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। कम उम्र में आईएएस अफसर बनने को लेकर उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज किया गया था।
इतना है पूजा सिंघल का नेट वर्थ :
विवादों में घिरी आईएएस अफसर पूजा सिंघल की नेट वर्थ की करें, तो मीडिाय रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 20-50 लाख रुपये उनकी नेट वर्थ बताई जाती है।
Leave a Reply