इंटरनेट(Internet) पर और टेक्नोलॉजी(Technology) की दुनिया में चैट जीपीटी(Chat GPT) की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. हर कोई और एक्सपर्ट Chat GPT पर अपनी राय रख रहा है. किसी का कहना है कि Chat GPT के आने से इंसानी नौकरियां(Jobs) खत्म हो जायेंगीं तो कई सारे लोग मान रहे हैं कि यह कई सॉफ्टवेयर(software), गूगल (google) जैसे सर्च इंजन को Replace कर देगा. आखिर चैट जीपीटी की सच्चाई क्या है, क्या यह इंसानी नौकरी को खत्म कर देगा या गूगल को पीछे छोड़ देगा और विशेषज्ञों के इन दावों में कितनी मजबूती है, आइये जानते है.
चैट जीपीटी क्या है (Chat GPT Kya Hai In Hindi)
Chat GPT एक एक AI टूल है जिसका फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) होता है, यह OpenAI के द्वारा Develop किया गया एक Chatbot है, जो कि Artificial Intelligence पर काम करता है.
Chat GPT से आप टेक्स्ट फॉर्म में बात कर सकते हैं और अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान समय में यह इंग्लिश और हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है. आपके जो भी सवाल हैं उसे आप चैट जीपीटी से लिखकर पूछ सकते हैं, इसके बाद Chat GPT आपको उसका जवाब देना स्टार्ट कर देता है. Chat GPT से आप जब भी कोई सवाल पूछते हैं तो यह गूगल की भांति हजारों वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब देता है. Chat GPT आपको छुट्टी की एप्लीकेशन, निबंध, YouTube विडियो स्क्रिप्ट, कवर लैटर, बायोग्राफी आदि लिख कर दे सकता है.
चैट GPT को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है. लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है. एक ओर गूगल जहाँ आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेबसाइटों के लिंक देता हैं, वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है.
Chat GPT का इतिहास (History of chat Gpt)
Chat GPT की शुरुवात Sam Altman नाम के व्यक्ति ने साल 2015 में Elon Musk के साथ मिलकर की थी, तब यह एक Non – Profit कंपनी थी. कुछ समय बाद एलोन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था.
इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने Chat GPT में निवेश किया, और 30 नवम्बर 2022 को चैट जीपीटी को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया गया. OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार Chat-GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन यूजर तक पहुँच बना ली है.
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works in hindi)
इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है. दरअसल इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया गया है. जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा जो सवाल सर्च किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है.
यहां पर आपको यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं अथवा नहीं है, आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है. इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फिर डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी.
Chat GPT की विशेषतायें (Feature of Chat GPT in Hindi)
Chat GPT की कुछ प्रमुख विशेषतायें हैं –
- Chat-GPT आपके सवाल के विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में प्रदान करता है.
- कंटेंट जनरेट के लिए Chat जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपने किसी भी सवाल का जवाब रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं.
- चैट जीपीटी आपको हिंदी में भी जवाब देता है.
- Chat GPT का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
- आप निबंध, एप्लीकेशन, बायोग्राफी आदि चैट GPT के द्वारा लिख सकते हैं.
- students के लिए यह बहुत उपयोगी है.
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up in hindi)
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपने अकाउंट बनाना पड़ता है, इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान समय में आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य में यह सर्विस पेड हो सकती है.
- 1: जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है उसे सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके पश्चात किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है.
- 2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसे Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना है.
- 3: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद उसे लॉगिन और साइन अप इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से उसे साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्योंकि हम यहां पर पहली बार इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने जा रहे हैं.
- 4: आप यहां पर ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं.जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको जो कंटिन्यू विद गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है
- 5: अब आप अपने मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी. जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें.
- 6: अब आपको जो पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम इंटर करना है और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.
- 7: अब चैट जीपीटी के द्वारा आपके द्वारा इंटर किए गए फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा. उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें.
- फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाता है. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.
चैट जीपीटी के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Chat.GPT)
फायदे –
Chat GPT को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं जैसे कि
- चैट GPT यूजर के सवाल का सीधा और विस्तृत जवाब देता है.
- गूगल की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है.
- आप Chat.GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं.
- आप बिल्कुल फ्री में Chat जीपीटीका इस्तेमाल कर सकते हैं.
नुकसान –
Chat GPT के फायदों के साथ अभी इसमें काफी कमियां भी हैं जैसे कि –
- Chat GPT के पास सीमित डेटा है.
- बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिनका Chat GPT सटीक जवाब नहीं देता है.
- ChatGPT कुछ ही भाषाओं को समझता है और उसी में जवाब देता है.
- .Chat.GPT की ट्रेनिंग 2022 के शुरुवात में ख़त्म हो गयी थी, इसलिए आपको इसमें इसके बाद की घटनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पायेगी.
- Chat GPT केवल Research Period तक ही फ्री में Available है, इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.
Chat GPT vs Google
चैट gpt एक सॉफ्टवेयर है, इसका पूरा नाम जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (Generative Pretrained Transformer) है. इसे आप एक आधुनिक एनएमस (Neural network based machine learning model) भी कह सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर गूगल की तरह आपको सिर्फ रियल टाइम सर्च ही नहीं देता, बल्कि आपके द्वारा पूछे गए सवालों के बेहद साफ और सटीक शब्दों में जवाब भी देता है. यह लोगों के बीच बहुत तेजी से अपनी जगह बना रहा है.
गूगल एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय तकनीक कंपनी है जो इंटरनेट संबंधित सेवाओं और उत्पादों में विशेषीकृत है. इसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, एक सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शामिल हैं. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है, जहाँ आप सर्च करके इंटरनेट से किसी भी प्रकार की जानकारी निकाल सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं “गूगल क्या है?” तो आपको यह अपने सर्च रिजल्ट में उन सभी वेबसाइटों की सूची दिखाएगा जिनपर गूगल से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं.
Leave a Reply