ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II) का निधन हो गया है. 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली महारानी एलिजाबेथ 70 साल तक सिंहासन पर रहीं.
रॉयल फैमिली
भारत में 200 साल तक शासन करने वाले ब्रिटेन की रॉयल फैमिली का इतिहास बहुत पुराना है. 1952 में अपने पिता और ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज पंचम की मौत के बाद से ही एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया के सबसे मजबूत और चर्चित राजघराने की बागडोर संभाल रही थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II) ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं.
ब्रिटेन के शाही परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी है. बकिंघम पैलेस ने स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े छह बजे बताया, “महारानी का आज दोपहर शांति से निधन हो गया.”
वह कुछ समय से चिकित्सा निगरानी में थीं. उन्होंने स्कॉटलैंड में अपने निवास बालमोराल कासल में अंतिम सांस ली. सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की गद्दी पर बैठने वाली महारानी की तबियत गुरुवार को खराब हो गई. उनके निधन के समय शाही परिवार के जो सदस्य बालमोराल में नहीं थे, वे वहां पहुंच रहे हैं.
प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर
बकिंघम पैलेस(Buckingham Palace) के बयान में कहा गया है कि अब महारानी के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स(King Charles III) राजा हैं और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर(Camilla Parker) रानी हैं. वे अभी बालमोराल में ही हैं और सुबह लंदन(Landon) लौटेंगे.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. स्काटलैंड के Balmoral Castle में उन्होंने अंति सांस लीं. इसके बाद से ही ब्रिटेन शोक की लहर में डूबा हुआ है. 1952 में अपने पिता और ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज पंचम की मौत के बाद से ही एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया के सबसे मजबूत और चर्चित राजघराने की बागडोर संभाल रही थीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं.
वह 1952 से ब्रिटेन और एक दर्जन से ज्यादा अन्य देशों की रानी रही हैं. उनका जन्म साल 1926 में हुआ था. अपने 70 साल के साम्राज्ञी जीवन में उन्होंने जहां ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल देखा, तो 15वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नियुक्ति भी की. अब उनके निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के राजा बन गए हैं.
एलिजाबेथ को भाग्य से मिली गद्दी
एलिजाबेथ द्वितीय(Queen Elizabeth II) का जन्म 21 अप्रैल 1926 को यॉर्क के ड्यूक परिवार में हुआ था. जन्म के समय उनके राजगद्दी पर आने की कोई संभावना नहीं थी. एलिजाबेथ के जन्म के दस साल बाद उनके चाचा एडवर्ड ने राजगद्दी को प्यार के लिए ठुकरा दिया और एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज ने गद्दी संभाली. इसके बाद उनकी बड़ी बेटी एलिजाबेथ क्राउन प्रिंसेस बनी.
भारत की आजादी के कुछ ही महीनों बाद 20 नवंबर 1947 को एलिजाबेथ ने ग्रीस के प्रिंस फिलिप से शादी की. एक साल बाद बेटे चार्ल्स का जन्म हुआ, अगस्त 1950 में बेटी ऐन का, 1960 में एंड्र्यू और 1964 में बेटे एडवर्ड का.
15 प्रधानमंत्रियों के साथ महारानी ने किया है काम
1952 में एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ देशों की यात्रा पर थीं, जब उन्हें पिता किंग जॉर्ज VI के निधन की खबर मिली और 25 साल की उम्र में राजगद्दी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. एक साल के शोक के बाद 2 जून 1953 को उनकी ताजपोशी हुई.
महारानी एलिजाबेथ(Queen Elizabeth II) यूनाइटेड किंगडम के अलावा ऑस्ट्रेलिया समेत 15 देशों की राष्ट्र प्रमुख थीं. संवैधानिक राजशाही में महारानी के रूप में उनकी जिम्मेदारी सांकेतिक थी. शुरू में अनुभवहीन महारानी अपनी शासन के शुरुआती दिनों से ही हर हफ्ते प्रधानमंत्री से मिलती और देश दुनिया की स्थिति पर चर्चा करतीं. 70 साल के कार्यकाल में उन्होंने 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया जिनमें तीन महिला प्रधान मंत्री शामिल हैं.
2021 में ही हुआ था पति प्रिंस फिलिप का निधन
आम तौर पर महारानी को बहुत रिजर्व और कम संवेदनशील माना जाता था, लेकिन फिर भी वह जनता के बीच बहुत लोकप्रिय थी. संचार और लोगों से संपर्क के मामले में वह हमेशा समय के साथ रहीं और हाल में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया.
महारानी ने ग्रीस के कुमार प्रिंस फिलिप से शादी की. दोनों का साथ 73 साल तक रहा. 99 की उम्र में प्रिंस फिलिप का पिछले साल ही निधन हुआ था.
Leave a Reply