चांद और मंगल पर चलने के लिए तैयार हो रही है Toyota की नई 'कार', नाम है- Lunar Cruiser
केवल स्पेस एजेंसियां ही नहीं, बल्कि कंपनियां भी चांद पर जाने की होड़ में शामिल हैं.
Toyota की Land Cruiser भारत की सबसे सक्सेसफुल कार्स में से एक रही है
Click
अब कंपनी एक ऐसी कार विकसित कर रही है जो आने वाले दशकों में चंद्रमा और मंगल की सतह पर चल सकेगी
जापानी मैन्युफैक्चरर ने लूनर सरफेस को एक्सप्लोर करने के लिए व्हीकल को डेवलप
और डिजाइन करने के लिए देश की स्पेस एजेंसी के साथ हाथ मिलाया है।
कंपनी का लक्ष्य ये है कि साल 2040 तक लोगों को चांद पर रहने में मदद कर सके
और उसके बाद व्हीकल को मंगल पर ले जाया जा सके।
अब मोबाइल में नहीं इंसानों में लगेगी चिप
अब मोबाइल में नहीं इंसानों में लगेगी चिप
कंपनी ने अपनी जानी-मानी एसयूवी लैंड क्रूजर की तर्ज पर इसका नाम ‘लूनर क्रूजर’ रखा है
ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे click करे
www.HindiFact920.com