आकाशगंगा में दिखा डरावना चक्र, हर 18 मिनट में दिखकर हो जाता है गायब
यह ‘शैतानी’ वस्तु न तो कोई सुपरनोवा है और न ही पल्सर, जिसके चलते इसे फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया
एक ऐसा डरावना और रहस्यमयी चक्र नजर आया है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया
यह इतना विचित्र है कि हर 18 मिनट में दिखकर गायब हो जाता है,
जिसके चलते वैज्ञानिक इसकी पहचान का दूर-दूर तक कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं।
शुरुआत में इसे एलियन मानकर शोधकर्ता चिंता में पड़ गए थे, लेकिन फिर यह सही साबित नहीं हुआ।
तेजी से घूमती यह चक्राकार आकृति धरती से चार हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित है
जो न सिर्फ बहुत चमकदार है बल्कि इसका चुंबकीय क्षेत्र बेहद मजबूत है।
यह हर घंटे में तीन बार भारी मात्रा में रेडियो ऊर्जा फेंक रही है
इस पर लगातार नजर रखी तो पता चला कि यह अब तक की सबसे अलग प्रकार की अंतरिक्षीय वस्तु है।
ऐसे ही जानकारी के लिए निचे click करे
click