अब तक रिकॉर्ड की गई सबसे लंबी आकाशीय बिजली के बारे में विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने जानकारी दी
अमेरिका में तीन राज्यों में फैली इस आकाशीय बिजली को मेगाफ्लैश कहा जा रहा है.
अमेरिका के आसमान में बिजली की इतनी लंबी लकीर खिंची कि इसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया
यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है
इस बिजली की लंबाई दिल्ली की इस्लामाबाद से दूरी से भी ज्यादा करीब 770 किमी थी
बिजली ने कुछ सेकेंड में जो दूरी तय की, उसे तय करने में एक हवाई जहाज को घंटों का समय लगेगा."
2020 में यह आकाशीय बिजली चमकी थी. यह इतनी लंबी थी कि टेक्सस, लुइसियाना और मिसिसिप्पी, तीनों राज्यों में इसे देखा गया
इससे पहले सबसे लंबी बिजली का रिकॉर्ड ब्राजील में साल 2018 में चमकी बिजली के नाम था
इन्हें नई सैटेलाइट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के जरिए खोजा और नापा गया
इन्हें नई सैटेलाइट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के जरिए खोजा और नापा गया