आईपीएल 2022 का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा.
बटलर ने 100 रनों की तूफानी पारी खेली. जवाब में मुंबई की टीम 8 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस तरह से राजस्थान ने मैच 23 रन से जीता.
यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है. वहीं मुंबई की लगातार दूसरी हार.
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए.
इसके बाद ईशान किशन और तिलक वर्मा ने टीम को संभाला. दोनों ने अर्धशतक लगाया. लेकिन उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई