पृथ्वी से 117 प्रकाश वर्ष दूर जीवन लायक ग्रह मिला है
कहा जा रहा है कि वहां की परिस्थितियां ऐसी हैं जिनमें जीवन पनप सकता है. जहाँ इंसान रह सकते है.
यह ग्रह पानी के लिहाज से ना तो बहुत ज्यादा गर्म है और ना ही बहुत ज्यादा ठंडा.
ब्रिटिश रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ने इस ग्रह के बारे में जानकारी दी है
यह ग्रह पुराने छोटे से सफेद क्षुद्र ग्रह के चारों ओर चक्कर लगा रहा है. रिसर्चरों के लिए यह खोज बिल्कुल नई है.
खोज करने वाले रिसर्चरों के दल के प्रमुख जेय फारिही यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर हैं.
अंतरिक्षविज्ञानियों ने जिस इलाके का पता लगाया है वहां परिस्थितियां "बिल्कुल सही" हैं.
खोजा गया ग्रह अपने तारे की परिक्रमा पृथ्वी से सूर्य की दूरी की तुलना में 60 गुना कम दूरी पर रह कर रहा है.
हमारे वेबसाइट पर जाने के लिए निचे click करे