जेम्स वेब टेलिस्कोप अंतरिक्ष में अपने स्थान पर पहुंच गया है

जहां से वह आकाश गंगाओं के शुरुआती स्वरूप को देखने की कोशिश करेगा

अंतरिक्ष टेलिस्कोप 'जेम्स वेब' सूर्य की कक्षा स्थित अपनी मंजिल पर पहुंच गया है.

धरती से करीब 10 लाख मील दूर सौर कक्षा में यह जगह टेलिस्कोप की पार्किंग की जगह है

जेम्स वेब टेलिस्कोप ग्रेविटेशन इक्विलीब्रियम में जिस पॉजिशन पर पहुंचा है

उसे 'सेकेंड सन-अर्थ लगरानियन पॉइंट' (एल2) के नाम से जाना जाता है.

लगरानियन पॉइंट, अंतरिक्ष की वे जगहें हैं, जहां भेजी गई चीजें स्थिर रहती हैं.

ये टेलिस्कोप गैसों और धूल गुबार के पार बहुत दूरी तक चीजें देख सकता है.

यह हमें बिग बैंग के 10 करोड़ साल बाद के समय में आकाशगंगाओं के शुरुआती स्वरूप दिखा सकता है

बिग बैंग वह बिंदु है, जहां से हमारे ज्ञात ब्रह्मांड के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हुई.

ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे website पर जाये