मौनी रॉय एक भारतीय टीवी/फिल्म अभिनेत्री हैं। मौनी रॉय टीवी की दुनिया में नागिन शिवन्या और देवो के देव महादेव में सती के किरदार के लिए जानी जाती हैं।
मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 क कूच बिहार, पश्चिम बंगाल में एक बंगाली परिवार में हुआ था।
मौनी ने अपनी पढाई केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की और उसके बस मॉस कम्युनिकेशन की पढाई जामिया मिलिया इस्लामिया से पूरी की।
हालांकि मौनी पढाई बीच में ही छोड़कर एक्टिंग और फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत अजमाने के लिए मुंबई पहुंच गयीं।
मौनी रॉय ने सूरज नांबियर से 27 जनवरी 2022 में गोवा में शादी की है।
मौनी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में एकता कपूर के टीवी शो, क्यों सास भी कभी बहु थी से की, इस शो में वह पुलकित सम्राट के अपोजिट नजर आयीं थी।
मौनी ने अपने 11 साल के करियर में कई उतार चढाव देखें। हालांकि आज मौनी टीवी की दुनिया की प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस हैं, और अब वह कई फिल्मों में नजर आ रही हैं।
वर्ष 2018 मौनी के लिए बेजद भाग्यशाली है, इस साल वह फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं। इसके अलावा वह फिल्म तुम बिन 2 में आइटम गीत भी कर चुकी
मौनी के प्रसिद्ध टीवी शो
क्यों की सास भी कभी बहु थी, कस्तूरी, देवों के देव महादेव, नागिन,नागिन 2, टशन-ए-इश्क, जूनून,ऐसी नफरत तो कैसा इश्क, नागिन 3,कृष्णा चली लंदन, झलक दिखला जा 9, एक था राजा एक थी रानी
मौनी रॉय कई फिल्मे कर चुकी है जैसे रन, तुम बिन 2, गोल्ड आदि। अभी उनकी और फिल्मे आने वाली है