मछली खाने वालों के लिए डरावनी खबर है. उनके लिए भी बुरी है जो सी-फूड्स के दिवाने हैं.

क्योंकि समुद्रों से लगातार ऑक्सीजन (Oxygen) कम हो रहा है

एक नई स्टडी के मुताबिक साल 2080 तक दुनिया के सभी समुद्रों से 70 फीसदी ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाएगी.

इसकी एक ही वजह है. इंसानों ने प्रदूषण इतना फैलाया कि जलवायु परिवर्तन (Climate Change) हो रहा है

समुद्रों का बीच वाला हिस्सा जहां पर सबसे ज्यादा मछलियां पाई जाती हैं वहां पर लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही है

पिछले साल 2021 में दुनिया भर के समुद्रों में ऑक्सीजन गंभीर स्तर पर पहुंच गया है.

समुद्रों में ऑक्सीजन घुली हुई होती है. वह भी गैस के रूप में. जैसे जमीन पर जानवरों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है

वैसे ही समुद्री जीवों को भी साँस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है

नई स्टडी में क्लाइमेट मॉडल्स के जरिए बताया गया है की आने वाले समय में समुद्रों में घुली हुई ऑक्सीजन खत्म होती चली जाएगी.

अगर एक बार समुद्रों में घुली हुई ऑक्सीजन खत्म या कम हो गई तो उसे वापस से बना पाना असंभव होगा

ऐसे ही जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर click करे