भारत के एक मशहूर स्पेस रॉकेट वैज्ञानिक एस. नम्बी नारायणन जिन्होने अपने पूरे जीवन को देशभक्ति में समर्पित कर दिया

नंबी नारायण के ऊपर वर्ष 1997 में भारत की जासूसी करने का आरोप लगे थे | परंतु कोर्ट ने 1998 पर उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे खारिज कर दिया

नंबी नारायण के जीवन का इतिहास भी काफी रोचक रहा है. उनके बारे में कहा जाता है की उन्होंने भारत में हाल की मे हुए मंगल मिशन को आज से 20 साल पहले ही पूरा कर दिया होता

नंबी नारायणन का जन्म केरल राज्य के एक गांव मे नागारोकोइल में हुआ है. भारत में ये एक सैटेलाइट वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते है.

नंबी नारायणन इसरो मे क्रायोजेनिक डिवीजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. इसी समय उन पर यानी साल 1997 में उन पर भारत की जासूसी करने के आरोप लगे थे

हाल ही में बनी उन पर एक मूवी रॉकेट्री के ट्रेलर की माने तो उनको अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा से भी ऑफर मिला था. उस मूवी के ट्रेलर मे यह भी बताया गया है की उन पर जो भी आरोप लगे थे, व आरोप उनको बर्बाद करने के लिए लगे थे

अपनी एम.टेक की पढाई करने के बाद उन्होंने देश के लिए कुछ कर गुजरने की सोची. उन्होंने इसके बाद भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो मे आवेदन किया और उनका आवेदन मान लिया.

नंबी नारायणन जी को उनके द्वारा की गई रिसर्च के चलते भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है.