चेन्नई के लिए यह आईपीएल में सबसे खराब शुरुआत है। इससे पहले टीम ने कभी लगातार तीन मैच नहीं हारे।
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 180 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 18 ओवर में ही 126 पर ऑलआउट हो गई और पंजाब किंग्स की 54 रनों के बड़े अंतर से जीत हुई.
एमएस धोनी को अंपायर ने नहीं दिया था OUT, डेब्यू कर रहे प्लेयर ने लिया रिव्यू और धोनी out हो गए.
लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ 60रन बनाये। यह उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक रहा। इस पारी में उन्होंने एक 108 मीटर लंबा छक्का भी लगाया।
दुबे ने इस दौरान आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 57 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए।
लियाम लिविंगस्टोन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने दुबे और छठी गेंद पर ड्वेन ब्रावो का कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ा।
ड्वेन प्रिटोरियस आठ रन, धोनी 28 गेंदों पर 23 रन और क्रिस जॉर्डन पांच रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने तीन विकेट झटके। वहीं, वैभव अरोड़ और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट झटके।