Neuralink

अब मोबाइल में नहीं इंसानों के दिमाग में भी लगायी जाएगी चिप

एलन मस्‍क की कंपनी न्‍यूरालिंक जल्‍द ही इंसानों के दिमाग के अंदर चिप लगाने जा रही है

इस चिप की मदद से पैरालिसिस के शिकार इंसान भी आसानी से मोबाइल चला सकेंगे

इसे मंजूरी मिलते ही इंसानों पर चिप का ट्रायल शुरू हो जाएगा.

बंदर पर इस चिप का ट्रायल सफल और पूरी तरह से सुरक्षित रहा है

इस चिप के कारण बंदर बिना हाथ का इस्तेमाल किए

सिर्फ अपने दिमाग की सोच के आधार पर विडियो गेम खेल सका.

इस तकनीक की मदद से वे लोग फिर से चल सकेंगे जो बीमारी की वजह से चल नहीं पाते हैं

इस साल के अंत तक इंसानी दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने की योजना को शुरू कर दिया जाएगा

इससे पहले न्यूरालिंक सूअर के दिमाग में भी इन चिप्स को लगाकर ट्रायल कर चूका है

ऐसे ही जानकारी के लिए निचे Click करे