पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
आईपीएल के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है.
गुजरात के लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उन्होंने दो बार एक ही ओवर में दो-दो विकेट चटकाए। उनको इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।
शुभमन ने 46 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली।
दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके। वहीं, खलील को दो विकेट मिला। कुलदीप ने भी एक विकेट लिया।