योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 25 मार्च 2022 को शपथ लेंगे.

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं

चूंकि स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का समय शाम चार बजे से रखा गया है.

इस चर्चित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत भाजपा के नेता उपस्थित होंगे .

शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से लेकर उद्योग जगत और बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगेगा

5 कंपनी पीएसी और 3000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में तैनात किए जाएंगे इसके अलावा एटीएस के कमांडो टीम भी तैनात रहेंगे

विपक्ष से सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ,राहुल गांधी,मायावती,अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत तमाम विपक्षी दलों को निमंत्रण भेजा गया है

इसके अलावा मुकेश अंबानी ,गौतम अदानी, आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.

बॉलीवुड से अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन ,बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री समेत कई डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है

इकाना स्टेडियम में उन लोगों को ही एंट्री मिल सकेगी जिनके पास पास है. पास न होने की स्थिति में बाहर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है