लाल चन्दन इतना महंगा क्यों बिकता है क्या है इसके गुण

लाल चंदन भारत में एक खास स्थान पर ही पाया जाता है। इसकी लकड़ी का विशेष महत्व है

रक्त चंदन की लकड़ियों की मांग मंहगे फर्नीचर और सजावट के काम के लिए होती है

इसके अलावा रक्त चंदन की लकड़ी का शराब और कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल होता है

इंटरनेशनल मार्केट में चंदन की लकड़कियों की कीमत काफी ज्यादा है

मुरलीकृष्णा बताते है कि वर्तमान में लाल चंदन की मांग सबसे ज़्यादा चीन में ही है

पहले जापान में भी इसकी काफ़ी माँग थी जहां शादी के वक़्त दिए जाने वाले पारंपरिक वाद्य में इस्तेमाल होती थी

लाल चंदन की तस्करी बड़े पैमान पर होती है। शेषाचलम की पहाड़ियां सवा दो लाख हेक्टेयर में फैली हैं

BBC के अनुसार अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी क़ीमत तीन हज़ार रुपए प्रति किलो है.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन चंदन के पेड़ों की सुरक्षा स्पेशल टास्क फोर्स के जवान करते हैं

ऐसे ही जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर click करे