कोरोना के लिए असरदार इलाज हो सकता है बोरांश का फूल
कोरोना के इलाज के लिये भारतीय शोधकर्ताओं ने हिमालय क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधे के फूल को कारगर बताया है
Instagram
बुरांश नाम के पौधे के फूल से कोरोना
संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है
Buransh का वैज्ञानिक नाम रोडोड्रेंड्रॉन अर्बोरियम है
Running
वैज्ञानिकों ने एक नया शोध किया है जिसमें पाया गया है बुरांश की पंखुड़ियों के अर्क ने Covid-19 वायरस को बनने से रोका है.
इसके फूल के अर्क का इस्तेमाल पहाड़ पर रहने वाले लोग पीने के लिए करते हैं.
पहाड़ पर रहने वाले लोग फूल के जूस का इस्तेमाल तमाम अन्य प्राकृतिक इलाज के तौर पर भी करते हैं
IIT और ICGEB के शोधकर्ताओं ने इस हिमालयी फूल की पंखुड़ियों में फाइटोकेमिकल्स की पहचान की है,
यह संभवत कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
और पढ़े-