जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन का एक रॉकेट उड़ान भरने के साथ ही आग की लपटों में घिरकर भस्म हो गया

सोमवार को इस रॉकेट ने उड़ान भरी लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई.

इस रॉकेट में कोई व्यक्ति नहीं था और सिर्फ सामान भेजा जा रहा था

सामान से भरा कैपस्युल रॉकेट से अलग हो गया और उसका पैराशूट खुल गया

जिसने उसे सुरक्षित जमीन पर उतार दिया. लेकिन तब तक रॉकेट भस्म हो चुका था

जला हुआ रॉकेट अमेरिकी संघीय एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा तय किए गए इलाके में ही गिरा.

अब ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेपहर्ड बेड़े को उड़ान भरने से रोक दिया गया है

जब एफएए सुरक्षा जांच  करेगा तभी यह राकेट उडान भरेगा

जिस रॉकेट में आग लगी वह आठ बार उड़ान भर चुका था.

इस अभियान का नाम एनएस-23 था जो पिछले एक साल में पहला मानव रहित अभियान था.

अरबपति व्यापारी जेफ बेजोस ने ब्लू ऑरिजिन की स्थापना साल 2000 में की थी