इस बार बसंत पचंमी 05 फरवरी 2022, शनिवार के दिन मनाई जाएगी
बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, मां सरस्वती हो जाएगी नाराज
हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष बसंत पंचमी माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है।
05 फरवरी को सुबह 03 बजकर 48 मिनट पर शुरू हो जाएगी और समापन 06 फरवरी की सुबह 03 बजकर 46 मिनट पर होगा
बसंत पंचमी पर बड़ी ही धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है
इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा की जाती है
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मंत्र
'एमम्बितमें नदीतमे देवीतमे सरस्वति। अप्रशस्ता इवस्मसि प्रशस्तिमम्ब नस्कृधि।
बसंत पंचमी के दिन मांस-मंदिरा से दूरी बनाकर रखें। इस दिन सात्विक भोजन ग्रहण करें।
Vasant Panchami के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है
हमारे वेबसाइट पर जाने के लिए निचे click करे