धरती का एक और दोस्‍त अंतरिक्ष में मिला है जो उसके साथ उसी की कक्षा में चक्‍कर लगा रहा है

धरती के इस दोस्‍त को वैज्ञानिकों ने 'अर्थ ट्रोजन ऐस्‍टरॉइड' नाम दिया है

सबसे पहले साल 2020 में इस ऐस्‍टरॉइड की खोज हुई थी

खगोलविदों को लगा था कि उन्‍हें कुछ अनोखी चीज मिल गई है

अब शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक अर्थ ट्रोजन ऐस्‍टरॉइड है

उन्‍होंने कहा कि यह ऐस्‍टरॉइड अगले 4 हजार साल तक पृथ्‍वी के साथ चक्‍कर लगाता रहेगा।

धरती के साथ चक्‍कर लगा रहा यह दूसरा और सबसे बड़ा ऐस्‍टरॉइड है

साल 2020 में यह ऐस्‍टरॉइड मिला जिसे 2020 XL5 नाम दिया गया था

ट्रोजन ऐस्‍टरॉइड छोटी आसमानी चट्टानें होती हैं जो एक ग्रह के साथ परिक्रम पथ को साझा करते हैं।

ऐसे ही जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर click करे