भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने कमाल कर दिया है। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता है।

वेटलिफ्टर अचिंता के स्वर्ण के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या छह हो गई है।

इससे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीता था। शनिवार को भारत ने चार पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते थे।

मीराबाई ने स्वर्ण, बिंदियारानी और संकेत ने रजत और गुरुराजा ने कांस्य पदक अपने नाम किया था।

भारत ने तीनों स्वर्ण समेत सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं।

20 साल के अचिंता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाया।

यह भारत के लिए तीसरे दिन (रविवार) का दूसरा पदक रहा। इससे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता था।