भारत के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Indian Fact)
क्या आपको पता है की भारत (India)लगभग 10 करोड़ साल पहले एक द्वीप था और सेम्पू का अविष्कार भारत में हुआ था। ऐसे ही रोचक फैक्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये ।
Indian Fact:-
- प्लास्टिक सर्जरी(Plastic Surgery) का अविष्कार भारत में हुआ था।
- अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है।
- भारतीय रेल के कर्मचारियो की सख्या कई देशो के जनसख्या से भी अधिक है।
- भारत विश्व का सबसे बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला देश है।
- भारत में रॉकेट और उपग्रह को क्रमशःसाईकिल और बैलगाड़ी पर लाया गया था ।
- लोनार झील महाराष्ट्र में एक खारे पानी की झील है ,जो एक उल्का पिंड द्वारा पृथ्वी पर टकराने से बनी है ।
- भारत के एक गावं में लोग कई पीढीयों से बिना दरवाजो के घरो में रह रहे है ,इस गावं को शनि शिन्गानापुर कहा जाता है जो महाराष्ट्र में है । उनका मानना है की जो भी वहा चोरी करेगा उसको शनिदेव भगवान का प्रकोप झेलना होगा । यही कारण है की उस गावं में कोई पुलिस स्टेशन भी नहीं है ।
- (indian fact)शतरंज(Chess) की खोज भारत में हुई थी।
- बटन, जो आप अपने शर्ट में लगाते है उसका भी अविष्कार भारत में हुआ है ।
- रूलर का भी अविष्कार भारत में हुआ था ।
- सेम्पू का भी अविष्कार भारत में हुआ था ।
- जीरो (0) नंबर का अविष्कार भारत में हुआ था।
- पाई (π) के वैल्यू का अविष्कार भारत में हुआ था ।
- मोतियाबिंद सर्जरी का अविष्कार भारत में हुआ था ।
- प्लास्टिक सर्जरी का अविष्कार भारत में हुआ था ।
- हीरे की खोज भारत में हुई ,1986 तक हिरा अधिकारिक तौर पर भारत में ही पाया जाता था ।
- चाँद पर पानी की खोज भारतीय बैज्ञानिको ने की है ।
- भारत देश में डाल्फिन को पकड़ने पर प्रतिबन्ध है ।
- दुनिया में फिल्मो का सबसे बड़ा उत्पादक भारत है ।
- दुनिया में सबसे अधिक दूध उत्पादन भारत देश में होता है।
- दो प्रमुख धर्म बौद्ध और जैन धर्म भारत में ही स्थापित किये गए थे।
- भारत -पाकिस्तान विश्व कप सेमीफाइनल मैच को दुनिया भर में 15 करोड़ दर्शको ने देखा था। यह मैच मोहाली स्टेडियम में खेला गया था
- 17 वीं सदी के आस-पास भारत दुनिया के आमिर देशो में से एक था ।
- भारत सुपर कंप्यूटर(Super Computer) बनाने में अमेरिका और जापान के बाद तीसरे नंबर पर है ।
- KFC होटल ने भारतीयों के लिए एक साकाहारी मेनू लागु किया था ।
- चाय(Tea) भारत की राष्ट्रीय पेय है ।
- भारत में आम का उत्पादन 1.2 मिलियन प्रतिवर्ष होता है ।
- दुनिया में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान मनिसराम है , जो भारत के मेघालय राज्य में स्थित है ।
- (indian fact)मार्सल आर्ट्स सबसे पहले भारत में बनाया गया था ।
- विश्व का सबसे बड़ा परिवार भारत में रहता है जिसमे एक आदमी ,39 पत्निया और 94 बच्चे है ।
- अभी तक भारत ने किसी देश पर पहले हमला नहीं किया है ।
- इंडिया का नाम “इंडस ” यानी सिन्धु नदी से लिया गया है ।
- सिन्धु घाटी सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है ।
- भारत में तिरुपति बालाजी मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में ,वेटिकन सिटी और मक्का की तुलना में अधिक लोग दर्शन करने के लिए आते है ।
- (indian fact)भारत में कुंभ मेले का जमावड़ा इतना बड़ा होता है की इसको अंतरिक्ष(Space) से भी देखा जा सकता है ।
- तक्षशिला को दुनिया का सबसे प्राचीनतम विश्वविद्यालय माना जाता है इसको लगभग 700 ईसा पूर्व में स्थापित किया गया था ।
- भारत देश में हर साल की जन्म दर आस्ट्रेलिया देश की कुल आबादी के बराबर है ।
- (indian fact)भारत की कोई राष्ट्रिय भाषा नहीं है हिंदी अधिकारिक भाषा है ।
- विश्व में सबसे बड़ी डाक ब्यवस्था केवल भारत के पास ही है ।
इसे भी पढ़े –
mukesh says
hello
MSingh says
hey