भारत देश में स्वतंत्रता दिवस(Independence day) 15 अगस्त को मनाया जाता है , इसी दिन भारत को आजादी मिली थी . लेकिन क्या आपको पता है भारत को आजादी इसी दिन क्यों मिली थी इसके पीछे की कहानी क्या है
75वां स्वतंत्रता दिवस 2021 –
हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मानते है इस दिन पुरे देश में खुशी का माहौल रहता है. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था. देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जान की बाजी लगाई थी . तब जाकर भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया. यही वजह है की ये दिन भारतीयों के लिए एक खास दिन होता है.
अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाना भारत के लिए चुनौती भरा था . लेकिन भारतीयों के कठिन प्रयासों से देश स्वतंत्र हुआ. 15 अगस्त 1947 को भारतीय विधानसभा को पूर्ण विधाई शक्तिया प्रदान की गई
15 अगस्त को ही आजादी क्यों मिली –
बताया जाता है की अंगेजो ने लार्ड माउन्टबेटन को वाइसरॉय बनाकर भारत भेजा था. उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट से आदेश मिला था की वो 30 जून 1948 को भारत के समक्ष सत्ता के हस्तांतरण की घोषणा करे , हालाकिं बाद में भारत के आखरी गवर्नर जनरल सी. राजगोपाली ने माउंट बेटन पर 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी की घोषणा करने के लिए दबाव डाला .
स्वतंत्रता दिवस कैसे मानते है –
स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर सभी लोग वीर बलिदानियों को नमन करते है . देश के प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले पर झंडा फहराया जाता है जिसे 21 तोपों की सलामी दी जाती है और प्रधानमंत्री देश को सबोधित करते है. आयोजन के बाद स्कूली छात्र तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्य राष्ट्र गान गाते हैं. और जाने …
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply