मानव शरीर (Human Body )पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जीवो से अलग है ,मानव शरीर (Human Body)के पास तेज दिमाग होने के कारण सभी जीवो से अलग होते है । इस तेज दिमाग के बल पर मनुष्य पृथ्वी के साथ -साथ ब्रम्हांड पर भी विजय पाई है ।
विश्व(World) में पाए जाने वाले सभी जीवित प्रजातियों में से मानव को सबसे ऊपर रखा गया है । क्योकि अन्य जीवो की तुलना में मानव शरीर के पास अधिक खुबिया पाई जाती है । इसी कारण मानव इस बाम्हांड पर राज कर रहा है ।
आज हम आपको मानव शरीर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में बताने जा रहे है ,इस लेखन से आपको मानव शरीर(Human Body) के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त होगी ।
- मनुष्य की आँख (Eye)576 मेगापिक्साल की होती है ।
- मानव के दांत(Teeth) सार्क के दांतों की तरह ही मजबूत होते है ।
- आपका बाया फेफड़ा दाए फेफड़े से लगभग 10% छोटा होता है ।
- एक मनुष्य का दिल उसके पुरे जीवनकाल में लगभग 3 बिलियन से अधिक बार धड़कता है ।
- मनुष्य (Human)का बच्चा जबतक एक महीने से कम का होता है तबतक वह आंसू नहीं बहा सकता है ।
- हम हर साल लगभग 4 किलो त्वचा कोशिकाओ को खो देते है ।
- एक वयस्क ब्यक्ति के पेट में लगभग 67 प्रकार की अलग -अलग वैक्टीरिया होती है ।
- जब कोई मानव 70 वर्ष की आयु तक पहुचता है तब तक वह लगभग 2010 गैलन से अधिक पानी पी चूका होता है ।
- मानव शरीर का कंकाल (Skeleton)हर 10 साल में खुद को पूरी तरह से नवीनीकृत करता है ।
- जब कोई मनुष्य अपना एक कदम आगे बढाता है तो उसकी 200 मांसपेसिया कार्यरत होती है ।
- हमारे हाथ की छोटी उंगली (Finger)हाथ की ताकत का 50 % से अधिक योगदान देती है ।
- मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी फिमर है जो जांघ की हड्डी होती है । यह स्टील से भी ज्यादा मजबूत होती है ,यह अपने शरीर के वजन का 30गुना अधिक वजन सहन कर सकती है ।
- एक ब्यक्ति के शरीर में औसतन 5.6 लीटर खून (Blood)होता है
- मनुष्य का खून हर 20 सेकण्ड में पुरे शरीर का चक्कर लगा लेता है ।
- मानव शरीर का खून हर दिन 1,92,000 किलोमीटर (Kilometer)का सफर करता है ।
- मनुष्य के दिल (Heart)का पम्पिंग प्रेशर इतना अधिक होता है , की वह खून को 30 फुट ऊपर उछाल सकता है ।
- स्वस्थ मनुष्य का ह्रदय हर दिन 1,00,000 बार धड़कता है ।
- हमारी नाक गर्म हवा को ठंडा कर और ठंडी हवा को गर्म करके फेफड़ो तक पहुचाता है ।
- मानव शरीर में 70 फीसदी पानी होता है ।
- मानव शरीर के लगभग सभी हिस्से अपनी मरम्मत खुद कर लेते है लेकिन दांत अपनी मरम्मत खुद नहीं कर पाता है ।
- मनुष्य में मुंह में प्रतिदिन 1.7 लीटर लार बनती है ।
- हमारे फेफड़े हर दिन 20 लाख लीटर हवा को फिल्टर करते है ।
- मनुष्य अपने जीवन का लगभग 5 साल खाने में बिता देता है ।
- उंगलियों के निशान के तरह पत्येक मनुष्य के जीभ का भी अलग -अलग निशान होता है
- मनुष्य के सिर के बाल एक वर्ष में लगभग 6 इंच बड़ते है।और मनुष्य के सिर में लगभग 1,00,000 बाल होते है ।
- आँख की कार्निया ही एकमात्र ऐसा भाग है जहा तक रक्त नहीं पहुचता
- हमारी खोपड़ी 29 अलग -अलग हड्डियों से बनी है ।
- पुरुषो के मुकाबले महिलाओ का दिल अधिक तेजी से धड़कता है ।
- छोटे बच्चे एक दिन में लगभग 450 सवाल पूछते है ।
- लड़को को स्वाद (Taste)की अनुभूति लड़कियो की अपेच्छा कम होती है ।
- हमारे कान (Ear)जीवन भर बड़ते रहते है ।
- एक सामान्य मनुष्य अपने जीवन काल में इतने सलाइवा का निर्माण करता है जिससे दो स्विमिंग पुल भरे जा सकते है ।
- हमारा दिमाग कुछ सोचने के अपेच्छा शांत रहने पर अधिक पावरफूल होता है ।
-
इसे भी पढ़े – भारत के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Indian Fact)
[…] मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी (… […]