G20 Summit- शिखर सम्मेलन के पहले दिन नई दिल्ली घोषणा पर सहमति बनना बड़ी सुर्खी रहा. लेकिन सम्मेलन के दौरान दुनिया की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के सामने लिखे ‘भारत’ पर भी टिकी रहीं.
भारत बनाम इंडिया को लेकर केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच जारी घमासान के बीच जी20 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखी कंट्री प्लेट में देश का नाम इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. इसे नजरअंदाज करना अब मुमकिन नहीं था हालांकि इंडिया बनाम भारत की ताजा बहस तब से छिड़ी हुई है जब राष्ट्रपति द्वारा जी20 के मेहमानों को रात्रि भोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में इंडिया की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ था.
जब प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने बाली गए थे तो उनके सामने बोर्ड पर इंडिया लिखा हुआ था. लेकिन दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में बोर्ड पर लिखा भारत तेजी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए तो कुछ ने इसका समर्थन किया. ‘इंडिया’ और भारत दोनों ही भारत के आधिकारिक नाम हैं, लेकिन सरकार के आधिकारिक दस्तावेजों में अंग्रेजी में भी भारत लिखना नई बात है. भारतीय नागरिकों के पासपोर्ट पर ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ और ‘भारत गणराज्य’ दोनों लिखा होता है
अफ्रीकी संघ के लिए जी20 अहम क्यों(G20 Summit 2023)
जी20 के पहले दिन जब अफ्रीकी संघ को इस विश्व समुदाय में शामिल किया जाना था, मोरक्को में एक दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में सैकड़ों में मारे गए थे. सम्मेलन की शुरुआत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को के लोगों के साथ संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. दूसरे राजनेताओं ने भी मोरक्कों के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की और मदद का भरोसा दिलाया.
शिखर सम्मेलन के पहले दिन जी20 नेताओं ने अफ्रीकी संघ की जी20 स्थायी सदस्यता पर मुहरलगा दी. भारतीय प्रधानमंत्री अफ्रीकी संघ को जी20 शामिल करने के लिए बहुत समय से वकालत कर रहे थे. यह गुट अफ्रीका के 55 देशों का संगठन है जो 2002 में अस्तित्व में आया था. अब यह यूरोपीय संघ के बाद जी20 का स्थायी सदस्य बनने वाला दूसरा क्षेत्रीय ब्लॉक बन गया है. इस ब्लॉक से दक्षिण अफ्रीका पहले से ही इस गुट का सदस्य है.
Leave a Reply