नमस्कार ‘ मै Hindi Fact आपका स्वागत करता हूँ . आज हम आपको बहुत सारे Fact के बारे में बताएँगे . जो आपके लिए नया और रोचक होगा .
- (Fact)- यदि आप गिनती को अंग्रेजी में लिखना शुरू करे (जैसे -One, Two, Three, Four..) तो एक अरब तक पहुचने से पहले कही भी B Latter नहीं आएगा.
- दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला Password ‘123456’ है.
- हर 2.7 साल बाद नीला चन्द्रमा निकलता है .
- इस दुनिया में इतने तरह के सेब है की हर दिन हम एक सेब खाए तो 20 सालो में भी इनकी संख्या पूरी नहीं होगी.
- हम पृथ्वी से चन्द्रमा को देखते है तो चन्द्रमा का लगभग 59% हिस्सा दिखाई देता है , पृथ्वी पर से चन्द्रमा का 41% हिस्सा किसी ने नहीं देखा है .
- (Fact)- मटके में रखा पानी वाष्पीकरण की क्रिया की वजह से ठंडा होता है.
- भारत में नोट चार जगह छपते है – नासिक (महाराष्ट्र), देवास (मध्यप्रदेश ), मैसूर (कर्नाटक), सालबोनी (पश्चिम बंगाल ).
- भारत में सिक्के चार टकसालो (रूपया बनाने का कारखाना ) में ढाले जाते है – मुंबई , हैदराबाद , कलकत्ता और नोएडा में स्थित है .
- भूटान एक ऐसा देश है जहा एक भी ट्रैफिक Signal नहीं है .
- इस दुनिया के सबसे महंगे गुलाब का नाम Juliet Rose (जूलियट रोज) है , जिसकी कीमत 90 करोंड़ रुपये तक होती है .
- Olympic के झंडे में जो पांच छल्ले होते है ये पांचो महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते है ,इनमे से नीला सर्किल यूरोप को ,पीला एशिया को ,लाल अमेरिका को ,काला अफ्रीका को और हरा आस्ट्रेलिया को दर्शाता है .
- India का नवापुर एक मात्र ऐसा Railway Station है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा हिस्सा गुजरात में पड़ता है.
- (Fact)- आपको जानकर हैरानी होगी की बारकोड स्कैनर बीच के सफ़ेद भाग को स्कैन करता है ना की काली पट्टियों को .
इसे भी पढ़े-
Leave a Reply