इस बार वि़जली चमकने का विश्व रिकार्ड बन गया है. अमेरिका में लगभग 770 किलोमीटर दूरी तक आकाशीय बिजली चमकी, जिसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया. यहीं नहीं, यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. जो पिछले रिकार्ड से 61 किलोमीटर ज्यादा है .
अमेरिका के आसमान में इतनी लंबी इतनी लम्बी बिजली चमकी कि इसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया. यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के रिकॉर्ड विभाग ने बताया है कि अप्रैल, 2020 में यह आकाशीय बिजली चमकी थी. यह इतनी लंबी थी कि टेक्सस, लुइसियाना और मिसिसिप्पी, तीनों राज्यों में इसे देखा गया. इस बिजली की लंबाई करीब 770 किमी थी. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की प्रवक्ता क्लेयर नुलिस के शब्दों में कहें तो, बिजली ने कुछ सेकेंड में जो दूरी तय की, उसे तय करने में एक हवाई जहाज को घंटों का समय लगेगा.
इससे पहले लम्बी बिजली चमकने का रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्राज़ील के नाम था जो साल 2018 में चमकी थी. इसकी चमक 709 किमी लंबी थी. World Meteorological Organization (WMO) के रिकॉर्ड विभाग ने कहा, “बिजली की इस चमक का इतने बड़े हिस्से में दिखना एक असाधारण घटना थी. हम इसे नाप पा रहे हैं, यह दिखाता है कि विज्ञान कितनी तरक्की कर चुका है.”
आकाशीय बिजली को कैसे नापा गया
वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख रैंडल सेर्वेनी ने बताया कि ये घटनाएं जलवायु परिवर्तन से जुड़ी नहीं हैं और इन्हें नई सैटेलाइट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के जरिए खोजा और नापा गया. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि यह घटना बादलों के बीच, धरती से कई हजार फीट ऊपर हुई हालांकि चमकने के दौरान यह कई बार जमीन पर भी गिरी लेकिन इससे हुई किसी दुर्घटना का पता नहीं चला है.
मेगाफ्लैश क्या है
जो आसमानी बिजलियां 100 किलोमीटर से ज्यादा के इलाके में फैलती हैं, उन्हें मेगाफ्लैश कहा जाता है. इस आकाशीय बिजली को ‘मेगाफ्लैश’ (Megaflash) नाम दिया गया है, क्योंकि इसने पिछली सारी आसमानी बिजलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
विश्व मौसम संगठन की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि अमेरिका और ब्राजील, दोनों ही दुनिया के कुछ ऐसे इलाकों में आते हैं, जहां भयंकर तूफान आने की संभावना होती है, जिससे ऐसे ‘मेगाफ्लैश’ घटित होते हैं. रैंडल सेर्वेनी ने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में अभी बहुत खोजों की जरूरत है. यह भी संभव है कि इससे लंबी बिजलियां भी चमकी हों लेकिन उनका पता लगाना विज्ञान के लिए चुनौतीपूर्ण है और तकनीकी सुधारों के साथ यह संभव हो सकेगा.
बिजली क्यों गिरती है
आकाशीय बिजली का संबंध बादल बनने की प्रक्रिया से है. धरती पर होने वाले वाष्पीकरण से बादलों का निर्माण होता है. बादल जल के बहुत बारीक़ कणों या जल के क्रिस्टल के रूप में होते है जिसमे नमी होती है . जब हवा और इन जल कणों के बीच घर्षण(Friction) होता है तो इस घर्षण के कारण यह कण आवेशित हो जाते है यानि जलकण चार्ज हो जाते है. बादलो के कुछ समूह धनात्मक(Positive) तो कुछ समूह ऋणात्मक(Negative) आवेशित होते है धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल जब एक दुसरे के समीप आते है तो टकराने से बहुत जोर से आवाज आती है और हाई वोल्टेज(High Voltage) की बिजली भी उत्पन्न होती है
आकाशीय बिजली के प्रकार
आकाशीय बिजली मुख्यत: तीन तरह की होती है.
- पहली में किसी एक बड़े बादल के अंदर ही ऋणात्मक और धनात्मक आवेश प्रतिक्रिया करते हैं और बिजली की चमक आसमान में दिखाई देती है.
- दूसरे में एक बादल का ऋणात्मक आवेश, दूसरे बादल के धनात्मक आवेश की ओर जाता है, इससे भी बिजली आकाश में ही दिखाई देती है
- तीसरी में यह आवेश धरती की ओर बढ़ता है, जिससे आकाशीय बिजली धरती पर गिरती है. यह तीसरी बिजली ही धरती पर दुर्घटनाओं की वजह बनती है.
देर तक बिजली चमकने का रिकॉर्ड
सबसे लंबी चमक के अलावा बिजली से जुड़ा एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा देर तक चमकने वाली बिजली का है. यह रिकॉर्ड लैटिन अमेरिकी देशों उरूग्वे और अर्जेंटीना के उत्तरी हिस्से में बना था, जहां बिजली की चमक लगातार 17.1 सेकेंड तक देखी गई थी.
आकाशीय बिजली से कैसे बचे
यह आकाशीय बिजली अक्सर धरती पर जान-माल के भारी नुकसान के लिए जिम्मेदार होती है. न जाने कितने लोगो की जाने भी जाती है. इसलिए घटना की जानकारी देते हुए विश्व मौसम विज्ञान संगठन की प्रवक्ता क्लेयर नुलिस ने बार-बार दी जाने वाली जानकारी को दोहराया कि “जब भी आप बिजली चमकती हुई देखे तो, घर के अंदर चले जाइए. समुद्र तट पर बनी झोपड़ियों में मत जाइए और किसी पेड़ के नीचे भी मत खड़े होइए.”
बिजली से जुड़े रोचक तथ्य
- वेनेजुएला के मैरकाइबो में सबसे ज्यादा बिजली गिरती हैं.
- मैरकाइबो में एक दिन में लगभग28 बार बिजली गिरती है.
- मैरकाइबो में एक दिन में लगभग 267 बार बिजली गरजने की आवाज सुनाई देती है.
- आकाशीय बिजली के Current का वोल्टेज 1 अरब वोल्ट तक हो सकती है . जबकि हमारे घर का वोल्टेज 250V होता है.
- बादल 10 किलोमीटर से 16 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते है.
- Lightning का Current 10,000 एम्पियर होता है और हमारे घर का Current 5 एम्पियर ही होता है.
- बिजली गिरने के सबसे ज्यादा चांस दोपहर के समय होते है.
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply