Barish Kyon Hoti Hai: पृथ्वी की बहुत सारी प्रक्रियाए ऐसी होती है जो देखने में बहुत सरल लगती परन्तु वह ब्रह्माण्ड की सबसे जटिल प्रक्रियाओ में से एक है. जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसी ही रहस्यमई प्रक्रियाओ में बारिश भी सामिल है. तो चलिए आज हम इसी बारिश के बारे में जानते है.की बारिश क्यों होती है और कहा से आती है, और बारिश होने का वैज्ञानिक कारण.
बारिश(Rain)
आसमान में बादलो से बरसने वाले पानी को ही बारिश कहा जाता है . पृथ्वी की सतह से पानी वाष्प बनकर ऊपर उठता है और वापस ठंडा होकर पानी की बूंदों के रूप में निचे गिरता है जिसे हम बारिश कहते है.
1. पानी से वाष्प का बनना(Evaporation of Water)
सूरज की किरणे हमारी पृथ्वी को गर्म करती रहती है जिससे पानी के कण गर्म होकर वाष्प बनकर एक दुसरे से दूर जाने लगते है. यह वाष्प इतने हल्के होते है की यह धीरे – धीरे आसमान की तरफ बहने लगते है . वाष्प ऊपर उठनें के साथ ही ठंडे होने लगते है क्योकि हर 1000 फिट पर तापमान लगभग 5.5 डिग्री कम होने लगता है.
2. वाष्प से बादल का बनना(Vaporization)
पानी के यह छोटे – छोटे कण जब आपस में मिलते है तो उन्हें हम बादल कहते है. यह कण इतने हल्के होते है की यह हवा में आसानी से उड़ने लगते है. उन्हें जमीन पर गिरने के लिए लाखो बूंदों को मिलकर एक क्रिस्टल बनाना होता है और बर्फ का क्रिस्टल बनाने के लिए उन्हें किसी ठोस चीज की जरुरत होती है. इसके लिए पृथ्वी से आने वाले छोटे – छोटे कण ,सुक्ष्म जीव और अन्तरिक्ष से आने वाले माइक्रोमीटर राइट्स का इस्तेमाल होता है.
बारिश करवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ब्रह्माण्ड से आने वाले यही छोटे – छोटे कण यानी की माइक्रोमीटर राइट्स करते है .
3. बादल से क्रिस्टल का बनना(Crystallization From Clouds)
ब्रह्माण्ड से हर दिन लगभग 2000 किलोग्राम माइक्रोमीटर राइट्स धरती की वातावरण से टकराते है. इनका आकार इतना छोटा होता है कि इन्हें बहुत कम घर्षण का सामना करना पड़ता है जिससे यह माइक्रोमीटर राइट्स छोटे – छोटे बदलो में चला जाता है. और इस प्रकार से यह कण पानी की बूंदों के क्रिस्टल बनने में मदत करते है. पानी की बूंदों से मिलते ही यह पानी के कणों इर्द – गिर्द रिलीज होने लगता है. और यह प्रक्रिया दिन भर में अरबो खरबों बार होती रहती है, अब यही क्रिस्टल पानी की बूंदों के लिए आधार का काम करते है.
4. क्रिस्टल से बर्फ का बनना(Crystallisation of Ice)
इन छोटे – छोटे क्रिस्टल के आपस में मिलने से बर्फ बनता है. जब बर्फ का वजन ज्यादा होता है तो वह धरती की तरफ गिरने लगता है .
5. बर्फ से पानी का बनना(Formation of Water From Ice)
जैसे – जैसे यह बर्फ धरती की तरफ गिरता है तापमान भी बढ़ने लगता है जिससे बर्फ पिघलकर छोटे – छोटे पानी की बूंदों के रूप में गिरने लगता है जिसे हम बारिश कहते है .
पृथ्वी पर मौजूद ज्यादातर पानी का हिस्सा बारिश से ही आता है.
आसमान में कितना पानी है(How Much Water is in The Sky)
क्या आप जानते है हर समय आसमान में लाखो – करोड़ो टन पानी मौजूद रहता है . अगर यह पानी एक साथ धरती पर गिर जाये तो पुरे समुन्द्र और जमीन को एक मीटर पानी से ढक सकता है
हर इंसान व जीव – जंतु के शरीर में वही पानी मौजूद रहता है जो आदिकाल में डायनासोर जैसे जीवो के शरीर में हुआ करता था. इंसान के शरीर में लगभग 70 % पानी होता है इसलिए इंसान भी वर्षा चक्र का अहम हिस्सा है.
सबसे ज्यादा वर्षा कहा होती है(Where Does it Rain the Most?)
इस दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश मसिनराम में होती है जो भारत के मेघालय राज्य में पड़ता है. यहाँ औसतन सालाना 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है. यह गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मौजूद है.
सबसे कम वर्षा वाला स्थान(Where is The Lowest Rainfall)
पृथ्वी पर सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र पेरू और चिल्ली है जो अटाकामा रेगिस्तान के भीतर है. यह तटीय रेगिस्तान 600 मील लम्बा है
इसे भी पढ़े –
बारिश होने के अलग-अलग कारण (Different Reasons for Rain)
बारिश कभी भी एक साथ हर जगह नहीं होती और एक समान नहीं होती. धरती पर बहुत सी प्रक्रियाएं हैं जिसके कारण कई स्थानों पर बारिश होती है. इन प्रक्रियाओं में से सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानसून की प्रक्रिया को माना जाता है.
जिस वजह से एक ही इलाके में कुछ महीनों तक लगातार या फिर रुक-रुक कर बारिश होती है. कई बार बिना मौसम के भी बारिश हो जाती है जिसे स्थानीय वर्षा कहते हैं. कई बार समुद्री इलाकों में उठे चक्रवात के कारण भी आसपास के इलाकों में बारिश होती है.
किस जगह पर कब कैसे और कितनी बारिश होगी यह कई कारणों पर निर्भर करता है-समुद्र तल से दूरी, किसी इलाके में पेड़ पौधे की मात्रा, हवा के बहने का तरीका, पहाड़ों से दूरी ऐसे ही कई अन्य कारण और तत्व मिलकर यह तय करते हैं कि कौन से इलाके में कितनी बारिश होगी और कब होगी.
FAQ
1.सबसे ज्यादा बारिश कहा होती है?
ans- भारत के मेघालय में मासिनराम
2. सबसे कम बारिश कहा होती है ?
ans- पेरू और चिली
3. भारत में सबसे कम बारिश कहा होती है ?
ans- लेह
Leave a Reply