अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक होली की रात को उनका देहांत हो गया. सतीश कौशिक के जिगरी यार और फेमस एक्टर अनुपम खेर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया.
सतीश कौशिक की मृत्यु कैसे हुई(How Satish Kaushik Died)
कौशिक का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सतीश कौशिक मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे. अपने परिजनों के साथ होली मनाने वो मुंबई से दिल्ली आए थे. होली खेलते समय ही सतीश कौशिश को बेचैनी महसूस होनी शुरू हुई. फिर उनकी तबियत लगातार बिगड़ती गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही. गुरुवार को उनके निधन की खबर सामने आई. सतीश कौशिक के असामयिक निधन से उनके करोड़ों फैंस को गहरा झटका लगा है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि सबको हंसाने वाला एक्टर ऐसे छोड़ गया.
सतीश कौशिक का जीवन परिचय (Satish Kaushik Biography In Hindi)
नाम (Name) | सतीश कौशिक(Satish Kaushik) |
पूरा नाम (Full Name) | सतीश चंद्र कौशिक |
जन्म तारीख (Date of birth) | 13 अप्रैल 1956 |
जन्मदिन (Birthday) | 13 अप्रैल |
जन्म स्थान (Place) | महेंद्रगढ़, हरियाणा, भारत |
मृत्यु की तारीख (Date of Death) | 9 मार्च 2023 |
मृत्यु स्थान (Place Of Death) | गुरुग्राम |
मृत्यु का कारण (Satish Kaushik Death Cause) | दिल का दौरा |
उम्र (Age) | 67 साल (मौत के समय) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
पेशा (Profession) | अभिनेता फिल्म निर्माता और राइटर |
प्रसिद्ध फिल्म (famous For) | मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना |
पहली फिल्म(Debut ) | जाने भी दो यारो (1983) |
आखिरी फिल्म (Last Film) | इमरजेंसी (202) |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
राशि (Zodiac Sign) | कुंभ राशि |
भाषा (Languages) | हिंदी और अंग्रेजी |
वर्तमान पता (Address) | मुंबई |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | वैवाहिक |
संपति (Net Worth) | 40 करोड़ |
सतीश कौशिक का जन्म (Birth of Satish Kaushik)
सतीश कौशिक ने बॉलीवुड में करीब तीन दशक बिताए. उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था. स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी. किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया था. उन्होंने ‘मौसम’ मूवी से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. वो एक्टर भी थे, प्रोड्यूसर भी.
कौशिक की शादी(Satish Kaushik’s marriage)
Satish कौशिक ने 1985 में शशि कौशिक से शादी की थी. 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था. जिसके बाद वो बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि फिर से वापसी करते हुए उन्होंने अपने काम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. सतीश एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्टर का काम भी करते थे. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय गुजारा था. उन्होंने हर काम पूरी शिद्दत से किया. अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों रुपए भी कमाए.
आईपीएल लाइव देखने वाला एप्प फ्री में
गुजरात ने RCB को हैट्रिक हार की तरफ धकेला
कौन है सतीश कौशिक के परिवार में (Satish Kaushik’s family)
उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है. अभी सतीश कौशिक के परिवार में उनकी बीवी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं. जिनके लिए उन्होंने करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं. अनुपम खेर और अनिल कपूर सतीश कौशिक के जिगरी यार थे. हर मुश्किल कदम पर एक-दूसरे का साथ देते थे. कई फिल्मों में ये लोग साथ नजर आए.
सतीश कौशिक का नेटवर्थ/सम्पति(Satish Kaushik net worth)
Satish Kaushik अपने पीछे करोड़ों रुपए छोड़ गए. उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति भी खड़ी की. बताया जाता है कि साल 2023 में सतीश कौशिक की कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये थी.
सतीश कौशिक के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदना, ओम शांति”.
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म(Satish Kaushik’s last film)
कौशिक के जिंदा रहते हुए उनकी आखिरी फिल्म छत्रिवाली रिलीज़ हुई थी. इसमें यामी गौतम लीड में नज़र आई थीं. हालांकि दुनिया छोड़ चुके सतीष अब कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाया है.
शतीश कौशिक का करियर (Satish Kaushik Career)
- सतीश ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में जाने भी दो यारो फिल्म से की. फिल्मे से पहले काफी कई थिएटर भी किये है लेकिन पहचान नही मिली.
- साल 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया में इन्होने “कैलेंडर” का किरदार करने का मौका मिला. इस फिल्म में इनके साथ अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पूरी जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद थे. इस फिल्म के बाद सतीश को पहचान मिलना शुरू हो गया था.
- फिल्म राम लखन में काशीराम का, साजन चले ससुराल में मुथु स्वामी का, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में चंदा मामा का, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का, बड़े मियां छोटे मियां में शराफत अली का और हसीना मान जाएगी में कुंजबिहारी लाल का किरदार निभाया था. इन फिल्मों में इनके कॉमेडी की वजह से इन्हें लोग जानने और पहचानने लग गये. इन सभी फिल्मो में अपनी कॉमेडी का तड़का इस कदर लगते कि फिल्मों में अपनी छाप छोड़ गए. आप भी लोग इनके डायलॉग बोलते है.
- उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. जिनमे से अब तक कई फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं.और ये फिल्में उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ की हैं.
- फिल्मों के अलावा निर्देशक (satish kaushik directed movies) के रूप में उनकी पहली फिल्म अनिल कपूर और श्रीदेवी की साल 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा थी. उनकी दूसरी फिल्म 1995 में आई प्रेम थी, जो तब्बू की पहली फिल्म थी. ये दोनों ही फिल्में पर्दे पर ज्यादा नहीं चलीं और फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद साल 1999 में हम आपके दिल में रहते हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर थे और यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी.
- तेरे नाम, बधाई हो बधाई, क्यों की, ढोल और कागज जैसी फिल्मों के अलावा, सतीश ने निर्देशक के रूप में कई अन्य फिल्मों का निर्देशन किया. इन्हें दो बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिल चूका है. इसके साथ ही स्क्रीन वीडियोकॉन अवार्ड भी अपने नाम किया है.
- साल 2007 में सतीश ने अपने एनएसडी बैचमेट के साथ मिलकर करोल बाग प्रोडक्शंस की शुरुआत की. इसमें उनके बैचमेट अनुपम खेर भी रहे थे. और इस प्रोडक्शंस की पहली फिल्म तेरे संग जिसे सतीश ने निर्देशित की थी.
- सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म इमरजेंसी थी जिसमे वह कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे.
Leave a Reply