बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली(Lightning) गिरने की घटना सामने आती है जिसके कारण हर साल हजारो लोगो की जाने जाती है लेकिन क्या आपको पता है, की आसमान से बिजली क्यों गिरती है. अगर नहीं पता है तो चलिए हम आप को बताते है.
बादल(Cloud) जल के बहुत बारीक़ कणों या जल के क्रिस्टल के रूप में होते है जिसमे नमी होती है . जब हवा और इन जल कणों के बीच घर्षण(Friction) होता है तो इस घर्षण के कारण यह कण आवेशित(Charged) हो जाते है यानि जलकण चार्ज हो जाते है. बादलो के कुछ समूह धनात्मक(Positive) तो कुछ समूह ऋणात्मक(Negative) आवेशित होते है धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल जब एक दुसरे के समीप आते है तो टकराने से बहुत जोर से आवाज आती है और हाई वोल्टेज(High Voltage) की बिजली भी उत्पन्न होती है .
बादलो के टकराने से बिजली(Lightning) उत्पन्न होना –
जब बादल आपस में टकराते है तो इससे हवा में विद्युत धारा(Electric current) का प्रवाह गतिमान हो जाता है, विद्युत धारा के प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है आकाश में यह चमक 2 से 3 किलोमीटर की ऊचाई पर ही उत्पन्न होती है , जिसे आकाशीय बिजली(Lightning)कहते है. इस चमक के उत्पन्न होने के बाद हमें बादलो की गरज(Thunder) सुनाई देती है .
बिजली चमकने के बाद बादलो का गरजना(Thunder Of Clouds) –
जब विद्युत धारा हवा में प्रवाहित होती है तो अत्यधिक गर्मी पैदा होती है हवा में गर्मी आने से यह अत्यधिक तेजी से फैलता है ,और इससे लाखो करोड़ो अणु आपस में टकराते है इन अणुओं के आपस में टकराने से ही गरज की आवाज उत्पन्न होती है.
बिजली चमकने के कुछ सेकंड बाद ही क्यों गरज सुनाई देती है –
ऐसा इसलिए होता है क्योकि प्रकाश की गति अधिक होने से बिजली की चमक हमें पहले दिखाई देती है . ध्वनि की गति प्रकाश की गति से कम होने के कारण बादलो की गरज हम तक देर से पहुचती है .
इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य –
- वेनेजुएला के मैरकाइबो में सबसे ज्यादा बिजली गिरती हैं.
- मैरकाइबो में एक दिन में लगभग 28 बार बिजली गिरती है .
- मैरकाइबो में एक दिन में लगभग 267 बार बिजली गरजने की आवाज सुनाई देती है.
- आकाशीय बिजली के Current का वोल्टेज 10 करोड़ वोल्ट होता है . जबकि हमारे घर का वोल्टेज 250V होता है .
- बादल 10 किलोमीटर से 16 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते है .
- Lightning का Current 10,000 एम्पियर होता है और हमारे घर का Current 5 एम्पियर ही होता है.
- आकाशीय बिजली(Lightning) की Timing 0.0005 सेकंड तक ही होती है.
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply