Padma Awards
वाराणसी: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी (Kashi) की छः विभूतियों को पद्म अवॉर्ड (Padma Awards) से नवाजा गया है. इसमें 126 साल के बाबा शिवानंद (Baba Shivanand) भी शामिल हैं.बाबा की उम्र सुनकर आपको हैरानी जरूर होगें लेकिन बाबा के पास इसके पुख्ता दस्तावेज भी हैं.इस उम्र में भी बाबा पूरी तरह से फिट हैं और उनकी इस फिटनेस का राज योग है.इसी योग के लिए उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है.पद्मश्री अवॉर्ड की खुशी ने जब बाबा के छोटे से घर पर दस्तक दी तो बाबा ही नहीं उनके भक्त भी झूम उठे.
बाबा को मिली बधाई
अवॉर्ड की घोषणा के बाद से लगातार उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.बाबा शिवानंद ने बताया कि सरकार के इस सम्मान से योग को अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.उन्होंने आगे बताया कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए हर दिन योग करना चाहिए.योग में वो ताकत है जिससे कोरोना महामारी जैसे विपरीत समय में भी लोग खुद को निरोग रख सकते हैं.
शिवानन्द बाबा की उम्र
काशी के शिवानंद बाबा को मोदी सरकार ने पद्मश्री अवार्ड देने जा रही है. वाराणसी के कबीरनगर इलाके के रहने वाले बाबा शिवानंद की उम्र 126 साल है और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. आधार कार्ड और पासपोर्ट पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है. इस लिहाज से वो दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान हैं. लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जापान के चित्तेसु वतनबे के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है.
सिर्फ उबले भोजन का सेवन करते हैं.बाबा हर दिन भोर में 3 बजे उठते हैं.सुबह उठने के बाद बाबा एक घण्टे योग करते हैं.उसके बाद पूजा पाठ से बाबा के दिन की शुरुआत होती हैं.शिवानंद बाबा के शिष्यों ने बताया कि वो फल और दूध का सेवन भी नहीं करते हैं.
ये है लम्बी उम्र का सबूत
शिवांद बाबा संतुलित भोजन करते हैं
पद्मश्री अवार्ड मिलने से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया. शिवानंद बाबा का कहना है कि जीवन में सामान्य तरीके से जीना चाहिए. शुद्ध और शाकाहारी भोजन करने की वजह से वो पूरी तरह से स्वस्थ और निरोग हैं. वहीं बाबा के वैद्य डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि बाबा सात्विक भोजन करते हैं और पूरी तरह से डिसिप्लिन के साथ जिंदगी जीते हैं. उनके जीवन में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण है. बाबा खाने में सिर्फ सेंधा नमक का प्रयोग करते हैं.
शिल्पा शेट्टी ने विडियो शेयर किया था
बाबा की फिटनेस व इस उम्र में कठिन योगाभ्यास करने का हुनर तब ज्यादा चर्चा में आया जब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर कर उनकी सेहत के बारे में सबको बताया था. इन्हीं से प्रेरणा पाकर शिल्पा ने योगासन शुरू किया था.
Leave a Reply