इस दुनिया में ऐसे बहुत से जीव-जन्तु है, जिसे हम देखे तो है पर उसके बारे बहुत सी जानकारी हमें नहीं पता होती है. आज हम एक ऐसे जमीन पर रहने वाले सबसे विशाल स्तनपाई (दूध देने वाले ) जीव के बारे में बताएँगे जिसका नाम हाथी(Elephant) है. यह एलिफैन्टिडी कुल और प्रोबोसीडिया गण का प्राणी है.
हाथी की प्रजातिया(Elephant Species) –
आज एलिफैन्टिडी कुल में केवल दो प्रजातिया ही जीवित है .
1. ऍलिफ़स – यह प्रजाति भारत या एशिया में पाई जाती है.
2. लॉक्सोडॉण्टा – यह एक अफ्रीकन हाथी है.
तीसरी प्रजाति मैमथ विलुप्त हो चुकी है.
एशियाई सभ्यता में हाथी(Elephant) को बुद्धिमता का प्रतीक माना जाता है और अपनी स्मरण शक्ति तथा बुद्धिमानी के लिए प्रसिद्ध है. जहाँ उनकी बुद्धिमानी डॉल्फ़िन तथा वनमानुषों के बराबर मानी जाती है. पर्यवेक्षण से पता चला है की हाथी का कोई प्राकृतिक परभक्षी (शिकारी ) नहीं है . हालाँकि सिंह का परभक्षी होता है. हाथी मनुष्य की दखल तथा अवैध शिकार के कारण संकट में है.
- Elephant का वजन 10,000 किलो तक होता है .
- जानवरों में हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होता है .
- यह लेट कर नही बल्कि खड़े-खड़े ही सोते है .
- जन्म के समय हाथी के बच्चे का वजन लगभग 104 किलो का होता है .
- एशियाई हाथियों की तुलना में अफ़्रीकी हाथी बड़े होते है और उनके कान भी काफी बड़े होते है .
- हाथी का औसतन जीवनकाल 50-70 वर्ष का होता है .
-
- वे प्रतिदिन 300-400 किलो भोजन करते है और 200 लीटर पानी पी जाते है .
- हाथी बिना थके लम्बे समय तक खड़े रह सकते है .
- समस्त स्तनधारियो में मादा हाथी का गर्भकाल 22 महीने का होता है , जो जमीनी जीवो में सबसे लम्बा है .
- हाथी की सूंड इतनी संवेदनशील होती है की वह घास का एक तिनका भी उठा लेती है . और इतनी मजबूत होती है की पेड़ की टहनिया भी उखाड़ ले .
- हाथी अपना कान बार -बार इस लिए हिलाते है ताकि अपने शरीर की गर्मी को बाहर निकाल सके और शरीर के तापमान को नियंत्रित रख सके .
- हाथियों में इंसानों जैसी भावनाए होती है जैसे अपने प्रियजनों के दुःख – सुख में शामिल होना .
- जब “एलीफेंट व्हिस्परर” लॉरेंस एंथोनी की मृत्यु हुई थी तो हाथियों का एक झुंड उनके घर शोक मानाने पहुच गया था .
- जैसे इंसान मृत शरीर का अंतिम संस्कार करते है वैसे ही हाथी अपने प्रियजनों के हड्डियों को दफनाते है .
- हाथी पानी में तैर भी सकते है .
- रेलवे की शुरुआत में ट्रेन के डिब्बो को धकेलने , उठाने व माल ढोने के लिए क्रेन की जगह हाथी का इस्तेमाल किया जाता था .
- हाथी एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता .
- हाथी के शरीर का सबसे मुलायम हिस्सा उसके कान के पीछे होता है .
- जानवरों में हाथी(Elephant) का दिमाग सबसे बड़ा होता हैं .
इसे भी पढ़े –
Ranjeet says
Hello